चारधाम यात्रियों को अगले 48 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

0
703

चारधाम यात्रा के दौरान हादसों के बीच मौसम विभाग ने सरकार को अलर्ट किया है कि वे यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों को वो ये एडवाइजरी जारी करें कि बारिश के होने पर वो सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि चारधाम यात्रा के पड़ाव में चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग सहित नैनीताल जैसे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस लिहाज से सभी जिला अधिकारी और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा जाये।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद मौसम विभाग के इस अपडेट को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को ये आदेश दे दिए है कि सभी अपने-अपने स्थानों पर अलर्ट पर रहें।