किसानों को ई-कृषि बाजार की दी जानकारी

0
563
ऋषिकेश, श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा खदरी खड़क माफ स्थित विष्णु विहार वार्ड नम्बर छह स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से ग्रामीणों के मध्य ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार सम्बन्धी जनजागरूकता अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के कर्मचारी अनुपम सक्सेना ने बताया कि, “राष्ट्रीय कृषि बाजार को ई- नाम नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह देशभर में भारत सरकार की कृषकों के हितार्थ एक बृहद परियोजना है,इसका उद्देश्य कृषि उपज को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नीलामी ( बिक्री ) करते हुए एकीकृत बाजार की स्थापना करना है। ई -नाम परियोजना के जरिये देशव्यापी कृषि मंडियों को इंटरनेट से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत किया जा रहा है। इस परियोजना से किसानों को उनके उत्पाद का देशव्यापी प्रतिस्पर्धी मूल्य प्राप्त हो सकेगा।”
समाजसेवी विनोद जुगलान ने कहा कि, “भारत सरकार की यह योजना किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। किसानों को उनके कृषि उत्पाद की मुफ्त ग्रेडिंग एवं गुणवत्ता परीक्षण की सुविधा प्राप्त होगी,साथ ही कृषि उपज के मूल्य का डिजिटल माध्यम से भुगतान सीधे। कृषकों के बैंक खाते में होने से बिचोलियों से बचा जा सकेगा। वर्तमान में श्यामपुर न्याय पंचायत के अधिकतर किसान अपनी उपज खेतों में ही औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं।”
मंडीकर्मी शिव प्रकाश बलूनी ने बताया कि जो किसान अपनी उपज राष्ट्रीय कृषि बाजार के स्थानीय केंद्र मंडी समिति ऋषिकेश में विक्रय करना चाहते हैं वे निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं या टोल फ्री नम्बर 1800-2700224 पर संपर्क कर सकते हैं।