थाल सेवा का डाक्टरों को अच्छा भोजन देने का प्रस्ताव

0
671
थाल सेवा
जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था ‘थाल सेवा’ ने प्रशासन को प्रस्ताव दिया है कि वो कोरोना संकट में योद्धा का कार्य करने वाले डॉक्टर्स को लजीज स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवा सकती है। टीम थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि ऐसी खबरें आई हैं कि सुशीला तिवारी अस्पताल में और बाहर कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर्स को अच्छा खाना नहीं मिल रहा, जिसके बाद टीम थाल सेवा ने जिला नगर प्रशासन और सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें डॉक्टर्स को दोनों वक्त निःशुल्क और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाने की अनुमति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, हम इनकी सेवा करना चाहते हैं। थाल सेवा से 1256 भोजन पैकेट्स शहर के 14 पुलिस नाकों पर रखवाए गए हैं। राशन किट भी 24 बेहद जरूरतमन्दों को उपलब्ध करवाई गईं। मानसेरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के टीबी और कैंसर विभाग के साथ साथ रामपुर रोड के आसपास के निजी अस्पतालों के मरीजों और उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क भोजन पैकेट दिन और रात में थाल सेवा में उपलब्ध है, जहां करीब 75 लोग भोजन के लिए रोज आ रहे हैं। सेवादारों में उमंग वासुदेवा , राजीव बग्गा , गिरीश गुप्ता , संजय बग्गा , गिरीश मेलकानी, अतुल वर्मा , प्रवीण मित्तल , दयाल पांडेय , चन्द्र शेखर वर्मा , तरुण सक्सेना, रवि यादव , अंशुल जोहर , सरयू प्रसाद, रक्षित वर्मा , रितेश आनन्द , चन्द्र शेखर वर्मा , सुमित बांगा , दीपक वर्मा , जीत सिह , हिमांशु बिष्ट , अनन्त मंचंदा , आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।