एसआईटी के रडार पर एनएच के अधिकारी

0
644

एनएच मुआवजा घोटाले में एसआइटी ने एनएचएआइ को एकबार फिर तलब कर पूछताछ की। एसआइटी सीढ़ी दर सीढ़ी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। बाजपुर में भूमि को अकृषक कर मुआवजे के खेल के संबंध में एसआइटी घोटाले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बुधवार को एसएसपी सदानंद एस दाते व अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेश उपाध्याय ने पूछताछ की।

पूरे मामले में एनएचएआइ की भूमिका महत्वपूर्ण होने के कारण बार-बार अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। बुधवार को एकबार फिर उप प्रबंधक अनुज कुमार सिंह एसआइटी के सामने पहुंचे। जिस पर एसआइटी ने बीते दिनों किसानों से पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों पर क्रास चेकिंग की। जिससे सच्चाई को सामने लाने का काम किया जा सके। बाजपुर के तीन किसानों से इस दौरान लंबी पूछताछ की गई। एसएसपी दाते ने उनसे स्वयं पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।
इस दौरान उप प्रबंधक तकनीकी ने पुलिस आफिस पहुंच कर एसआइटी के सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही बुधवार को बाजपुर के तीन किसानों से भी पूछताछ की गई। एसआइटी ने बाजपुर क्षेत्र की 143 की कुछ और फाइलों का ब्यौरा मांगा है। उसके मिलने के बाद जांच को तेजी मिलेगी।