रुद्रपुर- एनएच घोटाले के मुख्य आरोपी और निलम्बित पीसीएस अधिकारी ने आखिर पुलिस और एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, लम्बे समय से पुलिस और एसआईटी को छका रहे थे डीपी सिंह अपने दो वकीलों के साथ अचानक एसएसपी आफिस पहुंचे और सभी को चौंका दिया, डीपी सिंह लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे, उनके खिलाफ एसआईटी ने लूक आउट नोटिस के साथ ही कुर्की के नोटिस बी जारी कर दिये थे, जिसके बाद उनकी कोर्ट में सरेन्डर करने की सम्भावनाओं को देखते हुए खुफिया पुलिस भी तैनात की गयी थी साथ ही उनके की ठिकानों पर भी पुलिस तैनात की गयी थी लेकिन अचानक नाटकीय ढंग से डीपी सिंह दो वकीलों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे जहां एसआईटी और एसएसपी बंद कमरे में उनसे बातचीत कर रहे हैं गौरतलब है कि कभी हाई कोर्ट तो कभी सुप्रिम कोर्ट की सरण में जाकर अपना बचाव कर रहे डीपी सिंह को जब कहीं से राहत नहीं मिली तो डीपी सिंह ने आखिर सरेंडर कर दिया,