उत्तराखंड : खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क मामले में देहरादून और ऊधमसिंह नगर में एनआइए के छापे

0
722
एनआइए

उत्तराखंड में भी बुधवार को एनआइए खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर से संपर्कों के मामले को लेकर ऐसे लोगों के यहां पर छापेमारी कर रही है। एनआइए राज्य के दो जिलों में छापेमारी कर रही है। इनमें एक देहरादून और दूसरा ऊधमसिंह नगर जिला है।

देहरादून के एक गन हाउस स्वामी परीक्षित नेगी के घर पर भी एनआइए की छापेमारी चल रही है। दो साल पहले भी दिल्ली पुलिस ने गन हाउस के स्वामी परीक्षित नेगी को गिरफ्तार किया था। इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि इन्होंने खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई की थीं। उन्हें जिस समय गिरफ्तार किया गया था, उस समय भी 2 हजार से अधिक गोलियां उनके पास पाई गई थीं, जिसका हिसाब उनके पास नहीं मिला था।

देहरादून के साथ ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के धनसारा गांव में बंदूक के कारोबारी शकील के घर पर छापेमारी की जा रही है। शकील पर खालिस्तानी समर्थकों को हथियार देने की आशंका के कारण यह छापा पड़ा है। शकील के घर पर पांच अधिकारियों समेत रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।