नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया। वित्त वर्ष 2020 -21 के आम बजट से पूर्व दिल्ली में आयोजित इस बैठक में गोवा, हरियाणा और पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, तमिलनाडु एवं त्रिपुरा के उप-मुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 वित्त मंत्रियों तथा केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में केंद्रीय वित्त तथा कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
वित्त मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान सीतारमण ने ‘सहकारी संघवाद’ के सरकार के दर्शन और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। बैठक में राज्य सरकारों ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए अवसर दिए जाने का स्वागत किया और विकास, निवेश, संसाधन आवश्यकता तथा राजकोषीय नीति पर अपने सुझाव दिए। वहीं, राज्यों ने भारत सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्यों तथा केंद्र के बीच सहयोग को मजबूत बनाने के उपायों पर भी सुझाव दिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सुझावों का स्वागत किया। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनों पर उचित विचार करने के आश्वासन के साथ ही कार्रवाई का भरोसा भी दिया।