उत्तराखंड पुलिस के जवानों में प्रतिभा की कमी नहीं : डीजी अशोक कुमार

0
504
देहरादून,  उत्तराखंड पुलिस में तैनात सुमित तड़ियाल ने केबीसी के मंच पर पहुंचकर प्रदेश और पुलिस विभाग का मान बढ़ाया है। सुमित की इस सफलता पर डीजी (लॉ एण्ड आर्डर) अशोक कुमार ने उनसे मुलाकत कर उन्हें एवं उनके परिवार को बधाई दी।अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है।
उत्तराखंड पुलिस के जवान सुमित तड़ियाल का चयन टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लिए हुआ था। जहां वह फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आए। उन्होंनें 10 सवालों के जवाब देकर तीन लाख 20 हजार रुपये जीते। अमिताभ बच्चन के पूछने पर की वे इन जीते हुए पैसों का क्या करेंगे, सुमित ने कहा वह पत्नी के लिए योग स्टूडियाे और बेटी की शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं।
दून में तैनात 34 वर्षीय जवान सुमित अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे थे। उनके साथ उनके पिता पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर जगदीश तड़ियाल, मां शकुंतला तड़ियाल, पत्नी योग प्रशिक्षिका मोनिका तड़ियाल और बेटी श्रीधा तड़ियाल के साथ गए थे।
इससे पहले ऑनलाइन चयन में केबीसी के लिए सुमित का जुलाई माह में लखनऊ में स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। उन्होंने बताया कि इसमें सामान्य ज्ञान, परिवार, उनके प्रोफेशन से जुड़े बीस सवाल पूछे गए थे। साक्षात्कार में सफल होने के बाद सुमित का केबीसी के लिए फाइनल चयन हुआ था। यह सभी जानकारी उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पर शेयर की है।