बारिश के बाद भी नहीं मिल रही गर्मी से राहत

0
634
Re

हरिद्वार,  बुधवार सुबह रिमझिम बारिश से तापमान में आयी गिरावट से लोगों को गर्मी व उमस से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन दोहपर में गर्मी बढ़ने से लोग पूरे दिन परेशान रहे। मौसम विभाग की ओर से कई बार भारी बारिश की चेतावनी हरिद्वार के मामले में गलत साबित हो रही है। सप्ताह भर बाद बुधवार को सवेरे कुछ देर के लिए बारिश जरूर हुई। लगातार पन्द्रह दिनों से उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हो हैं। किसान धान रोपाई के लिए वर्षा की आस लगाए हुए हैं।

वहीं एक बार फिर मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 13 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन संगीता कन्नौजिया ने सभी जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सूचना आदान प्रदान करने के लिए अपने मोबाईल एवं वायरलेस आदि उपकरण 24 घंटे खुला रखेगें। उन्होंने बाढ़ चौकियों पर तैनात कार्मिकों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। सभी राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने को कहा है। सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल ही मार्ग दुरुस्त करने को कहा।