उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मानसून अवधी के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एव कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि आदेशों का अनुपालन न किए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बुधवार को सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। जिसमें उन्होंने कहा कि मानसून अवधि में सम्भावित अतिवृष्टि, त्वरित बाढ़, भूस्खलन एवं नदियों के जल स्तर बढ़ने के फलस्वरूप घटित हो सकने वाली आपदाओं से होने वाली क्षति के परिणाम को न्यून करने, मार्ग अवरूद्ध तथा दुर्घटनाओं में त्वरित गति से प्रतिवाद किया जा सके सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास करें। साथ ही कहा है कि मानसून सत्र के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अवकाश दिया जायेगा।