रात 10 के बाद डीजे होगा सीज

0
661

ऊधमसिंह नगर, इन दिनों प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इस दौरान छात्रों को पढ़ाई करते समय एकाग्रता और शांत माहौल की जरूरत होती है। इसी को देखते हुए ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसके चलते एसएसपी ने सभी थाना चौकियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि बीते एक मार्च से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चला रखा है। इसके तहत एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने सभी 17 थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात दस बजे के बाद बारातघर या कार्यक्रम स्थल में डीजे के प्रयोग पर पूरी तरीके से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो डीजे को सील कर दिया जाएगा, साथ ही बताया कि बैंकेटहाल स्वामी के साथ संबंधित कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि, “बीते कुछ दिनों से कई इलाकों में रात दस बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत मिल रही थी, छात्रों की पढ़ाई पर खलल ना पड़े इसके लिए सभी थाना चौकियों को निर्देश जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, सरकारी कार्य में बाधा डालने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।