15 जून तक गर्मी में राहत के संकेत नहीं: बिक्रम सिंह

0
357

मौसम विभाग ने कहा कि 15 जून तक अभी उत्तराखंड में गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का मानना है कि उत्तराखंड में गर्मी अभी और बढ़ेगी। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चम्पावत में कहीं कहीं बहुत हल्के से हल्की गरज चमक के साथ वर्षा होनेकी संभावना है। कुछ स्थानों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलेगी।

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं ऊष्ण लहर चलने की संभावना है। आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ दिनों तक राजधानी देहरादून के साथ-साथ मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्म हवाएं चल सकती है। 15 जून तक गर्मी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है। उसके बाद मानसून सक्रिय हो जाएगा तब राहत मिलेगी। 10 जून के बाद पश्चिम विक्षोभ थोड़ा सक्रिय हो जाएगा जिसके कारण पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसे भी बहुत राहत नहीं माना जा सकता।