मुंबई में सोमवार को नहीं होगी कोई शूटिंग

0
580

मुंबई,  महानगर मुंबई की जनता सोमवार को चौथे चरण के मतदान में शहर की 6 सीटों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। सोमवार को होने वाले मतदान के लिए जहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं फिल्मों की मायानगरी भी मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी मिली है कि इस दिन किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी, ताकि यूनिट के लोग अपने अपने इलाकों में मतदान कर सकें।

खबरों के अनुसार, सिने वर्कर फेडरेशन ने सोमवार को शाम तक किसी भी फिल्म या टेलीविजन कार्यक्रम या विज्ञापन की शूटिंग पर रोक लगा दी है, ताकि सब लोग मतदान में हिस्सा ले सकें, लेकिन रात की शिफ्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। कई सारे टीवी शोज के लिए दिन में होने वाली शूटिंग को रात में बदल दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक, मुंबई की मायानगरी से जुड़े दो लाख से ज्यादा लोग इस दिन मतदान में हिस्सा लेंगे।

एक अन्य खबर के अनुसार, कार्निवल सिनेमाघरों की सीरिज ने भी मतदान के दिन अपने मल्टीप्लेक्स में शाम पांच बजे तक कोई शो नहीं करने की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, सोमवार को सिनेमाघरों में शो पांच बजे के बाद ही शुरु होंगे। संकेत मिल रहे हैं कि पीवीआर सीरिज के मल्टीप्लेक्स भी मतदान के दिन शाम तक कोई स्क्रीनिंग न करने की घोषणा करने जा रहे हैं। सिंगल थिएटरों ने मतदान के दिन पूरी तरह से कामकाज बंद करने का फैसला पहले ही ले लिया है। एक दिन के लिए सिनेमाघर बंद रहने के फैसले से फिल्मों के कारोबार को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे चार करोड़ तक का घाटा हो सकता है।

इससे इस शुक्रवार को रिलीज हुई हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के कारोबार पर सबसे ज्यादा असर होगा, जिसने रिलीज के पहले ही दिन 52 करोड़ का कारोबार करके बाक्स आफिस पर तहलका मचा दिया है। बालीवुड के बड़े सितारे भी सोमवार को अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पंहुचेंगे।