गंगा आरती के दौरान त्रिवेणी घाट पर नहीं जाएंगे वाहन

0
1164

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने त्रिवेणी घाट रोड पर आरती के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए त्रिवेणी घाट पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार त्रिवेणी घाट के तमाम व्यापारियों द्वारा आरती के दौरान त्रिवेणी घाट पर दोपहिया तथा फोर व्हीलर वाहनों के आवागमन के कारण लग रहे जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा निर्णय लिया गया कि अब त्रिवेणी घाट पर जाने वाले घाट चौराहे से कोई भी वाहन त्रिवेणी घाट की ओर आरती के समय सांंय 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक नहीं जाएगा। जिसे शक्ति से पुलिसकर्मियों द्वारा रोका जाएगा यह निर्णय व्यापारियों के साथ हुई वार्ता के उपरांत लिया गया है।
मुनिकीरेती व लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस ने भी संयुक्त रूप से परमार्थ निकेतन में होने वाली आरती को देखते हुए शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक राम झूला पुल पर सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद से राम झूला तथा लक्ष्मण झुला पुुुल से गुजरने वाले तमाम वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।