दून में एक से तीन तक नहीं भेजे जाएंगे पानी टैंकर

0
641

देहरादून। अब अगर आपके घर दिन के एक से तीन बजे के बीच पानी खत्म हो गया है तो जल संस्थान से पानी के टैंकर भेजने की उम्मीद न कीजिए। क्योंकि, दून शहर में दिन के एक से तीन बजे तक पानी के टैंकरों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। जल संस्थान की मानें तो ऐसा यातायात व्यवस्था केे मद्देनजर निर्णय लिया गया है।

बता दें कि दून में जल संस्थान मुख्य रुप से टैंकरों की सप्लाई परेड ग्राउंड स्थित नलकूप से करता है। दिन में एक से तीन बजे का समय स्कूलों की छुट्टियों का माना जाता है। साथ ही इसी समय जब पानी के टैंकरों की सप्लाई की जाती है तो पहले ही वाहनों की रेलमपेल होती है और टैंकरों के कारण शहर पूरी तरह से जाम हो जाता है। इसकी वजह यह भी है कि दून में सिर्फ एक या दो टैंकर से सप्लाई नहीं दी जाती, बल्कि सरकारी व प्राइवेट मिलाते हुए 500 से ज्यादा टैंकर विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति करते हैं। अब सोचनीय है कि यदि पांच सौ टैंकर दोपहर में शहर में निकलेंगे तो निश्चित रुप से जाम जैसी स्थिति पैदा होगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि यातायात पुलिस के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। जहां भी टैंकर से पानी की सप्लाई करने की जरूरत पड़ेगी वहां एक बजे से पहले और तीन बजे के बाद ही टैंकर भेजा जाएगा।
अवैध कनेक्शन कराएं वैध
जल संस्थान ने दून में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि अभियान के पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है कि वह स्वत: ही पहल करते हुए अपने पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करा लें। जो लोग अभी कनेक्शन वैध नहीं कराएंगे तो जल संस्थान उनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।