प्रधानमंत्री से मिलने वाले सिने कलाकारों के दल में महिला के शामिल नहीं होने पर सवाल

0
589

नई दिल्ली, फिल्म जगत की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने गए बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल में किसी महिला कलाकार को शामिल नहीं किए जाने को लेकर अभिनेत्री दिया मिर्जा सहित कई महिलाओं ने आपत्ति जताई है।

प्रतिनिधिमंडल में अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मौजूद थे। इस बैठक के बारे में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था, जिस पर दिया मिर्जा ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी। उन्होंने पूछा था कि ‘ये आश्चर्यजनक है। ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से एक भी महिला इस रूम में नहीं थीं?’ सिर्फ दिया ही नहीं फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने भी सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट करते हुए डेलीगेशन में फिल्म जगत से जुड़ी महिलाओं के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया। वहीं अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगली मीटिंग में महिलाएं भी होंगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। मुंबई के राज भवन में हुई इस मीटिंग में नामी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स शामिल हुए थे। इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई।