नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, दावेदारों को सूची जारी होने का इंतजार

0
518

देहरादून, उत्तराखंड में चुनावी प्रक्रिया काफी तेज है। हालांकि सरकारी व्यवस्थाओं के हिसाब से राजनीतिक दल सुस्त हैं लेकिन नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी तक राज्य में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है। इसके चलते सोमवार दोपहर तक महज पांच नामांकन पत्र खरीदे गए।

अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राजधानी दून सहित जिला मुख्यालयों में होने वाले नामांकन के लिए कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं। 25 मार्च तक नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है। सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों में पूर्व स्व. मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुत्र वधू आशा मनोरमा डोबरियाल भी शामिल हैं। उन्होंने नामांकन पत्र किसके लिए खरीदा है, इसके बारे में उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी।

नामांकन प्रक्रिया के लिए 17 मार्च से 25 मार्च तक आठ दिन का समय है लेकिन होली व अन्य छुट्टियों के कारण प्रत्याशियों को सिर्फ चार दिन का समय ही मिलेगा। सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत, सीपीआई प्रत्याशी राजेन्द्र, दौलत राम, बसपा से अशोक कुमार भी हैं जबकि भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गयी है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा द्वारा सूची फाइनल की जा चुकी है लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण सूची जारी करने में विलम्ब हो रहा है। भाजपा ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।