प्रत्याशी नही है पंसद तो कर सकते हैं नोटा का उपयोग

0
516

(ऋषिकेश) निगम चुनाव में यदि आपको प्रत्याशी पर विश्वास नही है तो नोटा का प्रयोग आप कर सकते हैं। उत्तराखंड में पहली बार बैलेट पेपर से होने वाले निकाय चुनाव में मतदाताओं को नोटा का भी विकल्प मिलेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में इस बार पहली बार बैलेट पेपर से निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इन चुनावों के लिए अभी तक मतदाताओं में नोटा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने इस असमंजस को दूर करते हुए अब बैलेट पेपर में नोटा का विकल्प देने के निर्देश निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। बताया जा रहा है कि मतपत्र के अंत में नोटा का चिह्न होगा। अगर कोई मतदाता किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता तो वह नोटा का इस्तेमाल कर सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग से सभी जिलाधिकारियों को नोटा का विकल्प अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। इन सबके बीच चुनावी परिणाम में सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदर्शन पर जहां सबकी निगाहें रहेंगी, वहीं यह देखना भी रोचक रहेगा कि कितने प्रतिशत मतदाता चुनाव में नोटा का प्रयोग करते हैं।