पीठासीन अधिकारी समेत पांच को भेजा नोटिस

0
982

विधानसभा निर्वाचन के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी समेत पांच प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों की ओर निर्वाचन ड्यूटी से नदारद रहना भारी पड़ गया। मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी कार्मिक विजय कुमार जोगदंडे ने नोटिस जारी किया है। 48 घंटे तक कार्मिकों की ओर से स्पष्टीकरण नहीं देने पर सीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। आपको बताते चलें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए छह हजार से अधिक कार्मिकों को तैनात किया गया है। सीडीओ ने बताया कि पीठासीन अधिकारी अजीत सिंह, ऋषिबल्लभ कोटनाला व जगदीश कुमार ने प्रथम प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया। जबकि मतदान अधिकारी महिदेव सिंह रावत ने प्रथम व मतदान अधिकारी संजय कुमार ने द्वितीय तैनाती के आदेश प्राप्त नहीं किये। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन की ओर से जनवरी माह के अंतिम पखवाड़े में आयोजित प्रशिक्षणों में इन कार्मिकों की ओर से प्रतिभाग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोट ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घड़ी में तैनात प्राथमिक अध्यापक संजय कुमार विद्यालय से भी लगातार अनुपस्थित हैं। सीडीओ ने अगले 48 घंटे तक इन कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।