बदमाशो के घर लगे नोटिस

0
611

रुद्रपुर में 22 दिसम्बर की रात सिटी क्लब के बाहर सरेआम की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने भाजपा के पार्षद समेत अन्य 7 लोगों के घरों में कुर्की की नोटिस चस्पा किए हैं। अगर 28 फरवरी तक सभी अरोपी सरेंडर नही करते है तो पुलिस उनके घर के8 कुर्की करेगी।

आपको बतादे कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी मैं 22 दिसंबर की रात्रि सिटी क्लब के बाहर बदमाशो के दो गुटों में फायरिंग हो गयी थी जिस कारण वहा पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दोनों गुटों द्वारा एक दूसरे पर नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से दोनों गुटों के बदमास फरार चल रहे थे। मामले में पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नही लग पाई थी, घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

फायरिंग में योगेश उर्फ बंटी, गुरमेज, आकाश यादव और प्रवीण यादव घायल हो गए थे। गुरमेज के भाई नवजोत सिंह ने वार्ड 13 के पार्षद प्रकाश धामी, आकाश यादव प्रवीण यादव व आमिर के खिलाफ प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। काफी दबिश देने के बाद भी जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हो गए तो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 82 की कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्दलीय पार्षद प्रकाश धामी सहित अन्य 7 लोगों के घर में 82 की कार्यवाही करते हुए नोटिस चस्पा कर सरेंडर करने को कहा है अगर सरेंडर नही करते है तो उसके घरों की कुर्की की जायेगी।