भाजपा नेता का नाम आते ही नोटिस हुआ खारिज

0
796

रुद्रपुर- अतिक्रमण पर कार्यवाही को अंजाम देने वाला रुद्रपुर नगर निगम सभी को नोटिस जारी कर रहा है, लेकिन क्या पता था कि एक भाजपा के बडे नेता को भी नोटिस जारी हो जाएगा, नोटिस भाजपा के नेता के घर चस्पा हुा तो निगम बेक फुट पर आ गया और नोटिस को ही गलत बता दिया, यहां तक कि नोटिस जारी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की बात की जा रही है, गौरतलब है कि मेयर भाजपा की है तो भला भाजपा नेता को नोटिस कैसे जारी हो सकता है, भले ही अतिक्रमण कर भी रखा हो।

आपको बतादें कि दिग्गज और पूर्व जनप्रतिनिधि रहे भाजपा के एक नेता को अतिक्रमण का पहले तो नोटिस जारी किया, बाद में जब खबर मीडिया की सुर्खियां बनीं तो निगम ने भाजपा नेता को दिए गए नोटिस को गलत बताते हुए अपनी गलती को स्वीकारा है। मेयर ने यह भी कहा कि नोटिस भेजने वाले संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भाजपा के दिग्गज नेता के आवास के आसपास अतिक्रमण बना हुआ है। इस अतिक्रमण के बाद आवास विकास में फैले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया। इसमें भाजपा नेता को भी नोटिस भेज दिया और कहा गया कि उनके आवास के आसपास दो दुकानों द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे तीन दिन में हटवा दिया जाए। अन्यथा हटाने का हर्जा खर्चा भी उनसे वसूला जाएगा। इस बावत आज जब मेयर सोनी कोली से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा नेता ने कोई भी अतिक्रमण नहीं कर रखा है। अतिक्रमण तो उनकी दुकान के आसपास अन्य दुकानदारों ने कर रखा है। जिसे हटवाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा नेता को भेजा गया नोटिस त्रुटिवश चला गया है। इसके लिए नोटिस भेजने वाले संबंधित अधिकारी से जवाब तलब भी किया गया है।