सड़क के गड्ढों में भरी गई मिट्टी, लापरवाह ठेकेदार को नोटिस

0
588

ऋषिकेश। मौत को दावत दे रही सड़क के गड्ढों के भरे जाने का बीड़ा पुलिस ने उठाया है। रविवार को ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पुलिस की टीम तमाम गड्ढों को भरने का काम किया। साथ ही नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करने वाले लापरवाह ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है।
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवर लाइन डालने का काम किया गया। ठेकेदारों ने काम करने के बाद हरिद्वार रोड पर कई जगह गड्ढों को खुला छोड़ दिया। इस कारण आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यातायात सीजन प्रारंभ होने के मद्देनजर यातायात का दबाव होने से भी लगातार जाम की स्थिति बन रही थी। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने स्वयं मौजूद रहकर हरिद्वार रोड पर तीन जगह गड्ढों को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर कंक्रीट एवं मिट्टी से भरवाया, इससे यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। इस संबंध में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है।