पाबौ विकासखंड के ओडागांव का लापता एनएसजी कमांडो पकंज कुमार शनिवार को गांव के समीप जंगल में मिला है। कमांडो की गुमशुदगी के संबंध में स्वजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। 8 मई को एनएसजी दिल्ली ने उसके गुमशुदा होने की सूचना स्वजनों को दी थी। पुलिस का कहना है कि कंमाडो मानसिक रूप से परेशान है। सीओ वंदना ने बताया कि ग्रामीणों ने उक्त कमांडो को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक पाबौ विकासखंड की ओडागांव की महिलाओं को गांव के समीप जंगल में एक युवक दिखाई दिया। महिलाएं यहां घास लेने आई थी। जंगल में युवक दिखाई देने की सूचना महिलाओं ने ग्रामीणों को दी। महिलाओं की सूचना पर गांव से जंगल पहुंचे गांव के 15-20 व्यक्तियों ने देखा कि गुफा के अंदर एक युवक बैठा है। उसे जब गुफा से बाहर लाया गया तो उसकी पहचान ओडागांव निवासी पकंज कुमार के रूप में हुई। वह भारतीय सेना में है। वर्तमान में एनएसजी कमांडो के तौर पर दिल्ली में तैनात था। बताया गया है कि वह अपनी यूनिट से पिछले कई महीनों से लापता था।