एनएसएस के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

0
614

ऋषिकेश। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत सोमवार को युवा स्वयं सेवियों द्वारा विष्णु विहार के वार्ड नम्बर छह में सफाई अभियान चलाया गया।
ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगाये गए शिविर में सोमवार की सुबह तमाम स्वयंसेवियों ने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही तमाम बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास स्वच्छता रखने को प्रेरित किया। इसके बाद में करीब तीन घंटो तक क्षेत्र में जोरदार तरीके से स्वंयसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर जगह-जगह उगी झाड़ियों की सफाई की। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवकों के साथ एनएसएस के परियोजना अधिकारी डॉ अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगलान, स्थानीय पूर्व सैनिक सुन्दर लाल गौड़, सतीश रावत,शशांक पोखरियाल, सन्नी धीमान, दिवाकर, गौराव सिंह, गौतम नेगी आदि उपस्थित रहे।