एनएसयूआई ने संगठन के विरोध में कार्य करने वालों को किया निष्कासित

0
727

(देहरादून) प्रदेशभर के छात्र संघ चुनावों के आयोजन के बाद एनएसयूआई ने चुनाव में संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर गाज गिरानी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में संगठन ने जहां एक ओर प्रदेश भर के कॉलेजों में विविश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जीत कर आए प्रत्याशियों को संगठन से छह साल के लिए निष्कासित किया। वहीं, युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को चुनाव में गैर संवेधानिक कार्य करने को लेकर हाईकमान से शिकात की है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ के चुनाव में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद पर विपिन फर्सवाण के रूप में विजय प्राप्त की। विपिन राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हैं। इसके अलावा संगठन के विरोध में मतदान करने और विरोधी संगठनों को सहयोग करने के मामले में पांच विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुने पदाधिकारियों को संगठन की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए संगठन से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें डीएवी पीजी कॉलेज की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंजलि चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नरेंद्र नगर दिनेश चौहान, राजकीय महाविद्यालय पौखाल की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शबनम राणा के साथ ही सतपुली राजकीय डिग्री कॉलेज और राजकीय डिग्री कॉलेज अगस्त्यमुनि के विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को निष्कासित किया गया है। इसके अलावा एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास नेगी, जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग मनीष चौहान, जिला अध्यक्ष विपिन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पौड़ी अमित राज, यूथ कांग्रेस नेता विनीत भट्ट व रितेश क्षेत्री की संगठन के विरोध में काम करने को लेकर शिकायतें भेजी गई हैं।