देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) धीरेंंद्र सिंह पंवार समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के फेसबुक पेज हैक कर लिए गए हैं। फेसबुक से कई लोगों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे गए हैं, हैकरों ने आईडी में नाम बदल दिया है।
विशेष कायाधिकारी पंवार ने कहा कि उनके समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के फेसबुक पेज साइबर हैकरों ने हैक कर लिए हैं, जिसके कारण उनके फेसबुक पर अश्लील संदेश और फोटो दिख रहे हैं। पंवार ने कहा कि हैकरों ने आईडी में नाम भी बदल दिया है। पेज पर फोटो और प्रोफाइल उनका होने के कारण कई लोग इन हैकरों का शिकार बन गए हैं। पंवार ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया है। इस संदर्भ में पंवार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को संपर्क कर लिखित में शिकायत दी है।
पंवार ने कहा कि, “यह कुप्रयास जानबूझकर किया गया है, ताकि मुख्यमंत्री के सहयेागी होने के नाते उनकी छवि खराब की जाए जिसकी आंच मुख्यमंत्री तक भी पहुंचे और उन्हें बदनाम करने का मौका मिले।”
उन्होंने कहा कि उनके साथ ही कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस से अपना फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत की है। इनमें भाजपा कार्यकर्ता सुमित पांडेय, भाजपा नेता राजेश चौधरी, भाजपा नेता रीता विशाल समेत कई लोगों के फेसबुक हैक हुए हैं।