पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, मुकदमा दर्ज

0
3136

सितारगंज। पुलिस सतर्कता विभाग ने सितारगंज में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक राम सिंह को 5500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। तरसेम सिंह निवासी सितारगंज की शिकायत पर जांच के बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की।
तरसेम सिंह ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने निवास प्रमाण पत्र, आय-प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर एक हफ्ते पूर्व एक ऑनलाइन आवेदन किया था। लेखपाल मैनाझुंडी राम सिंह ने रिपोर्ट लगाने के एवज मे सात हजार रिश्वत की मांग की थी। बाद में 5500 रुपये रिश्वत की राशि बताई। तरसेम सिंह ने इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में की गई। प्रार्थना पत्र की जांच करने पर प्रकरण प्रथम दृष्टया सही पाते हुए ट्रैप टीम का गठन कर सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने मंगलवार को राजस्व उपनिरीक्षक मैनाझुंडी तहसील सितारगंज राम सिंह को रंगे हाथों 55 सौ रुपए की रिश्वत की राशि के साथ पटवारी चौकी तहसील सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पटवारी राम सिंह पुत्र श्री फकीरचंद निवासी न्यू आवास विकास कॉलोनी, काशीपुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।