जीएसटी समस्याओं को दूर करेंगे ये अफसर

0
695
GST reinstated government again in power
File Photo

उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) से जुड़े व्यापारियों के समस्याओं के निस्तारण के लिए पांच अधिकारी को इस काम में लगाया गया है। प्रदेश में जीएसटी को लागू हुए पांच दिन हो गए हैं।कई मामलों में व्यापारी अभी भी भ्रमित हैं जो रोजाना दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य कर कार्यालय अल्मोड़ा के तीन अधिकारियों के अतिरिक्त ज्वाइंट कमिश्नर हल्द्वानी और एडीशनल कमिश्नर कुमाऊं के सामने भी व्यापारी अपनी समस्या रख अपनी परेशनियों को आसानी से समझ सकते है। इस कार्य की मानीटरिंग राज्य कर उपायुक्त अधिकारी करेंगे। 


अल्मोड़ा कार्यालय में ही प्रतिदिन 50 से अधिक फोन कॉल जीएसटी की जानकारी के लिए आ रहें हैं। व्यापारियों को सही और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वाणिज्य कर प्रभाग हल्द्वानी ने अल्मोड़ा कार्यालय में हेल्प डेस्क का दायरा बढ़ा दिया है। सहायक आयुक्त कमल किशोर जोशी, डॉ. प्रियंका और राज्यकर अधिकारी चन्द्र बल्लभ को हेल्प डेस्क में तैनात किया गया है। इसके अलावा समस्या के निस्तारण के लिए ज्वाइंट कमिश्नर हल्द्वानी आर के. टंडन और एडीशन कमिश्नर कुमाऊं बीएस नगन्याल को हेल्प डेस्क में शामिल किया गया है।

हेल्प डेस्क वाणिज्य कर विभाग में करदाता व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बनाई गई, हेल्प डेस्क पूरे जुलाई माह तक काम करेगी। इस हेल्प लाइन की मदद से कराधान संबंधी समस्याओं के अलावा भविष्य में लगने वाली कार्यशालाओं की जानकारी भी ले सकते हैं।
अल्मोड़ा कार्यालय के लिए
1- निशिकांत सिंह- उपायुक्त राज्य कर कार्यालय अल्मोड़ा-7055602728
2- कमल किशोर जोशी सहायक आयुक्त अल्मोड़ा- 94113335333-
3-डॉ. प्रियंका सहायक आयुक्त अल्मोड़ा- 95686147314-
4-चन्द्र बल्लभ राज्य कर अधिकारी -9012669416

हल्द्वानी कार्यालय के लिए
1- आर के टंडन- ज्वांइट कमिश्नर हल्द्वानी- 98373648162
2- बीएस नगन्याल- एडीनशल कमिश्नर कुमाऊं- 7055602802
जीएसटी के संबंध में व्यापारियों की समस्या को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है, करदाताओं की समस्या के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अल्मोड़ा कमल किशोर जोशी ने बताया कि व्यापारियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी को जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।