सैन्यकर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
764

देहरादून शहर के सीमा द्वार क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति आर्मी में कार्यरत है। घटना की सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मृतका के बारे में जानकारी की। पुलिस ने बताया कि मतृका मनीषा क्षेत्री पत्नी काशी बहादुर क्षेत्री निवासी सीबीआई कॉलोनी के पीछे रहती थी, मृतका का पति आर्मी में कार्यरत हैं तथा वर्तमान समय मे अवकाश पर अपने घर आया हुआ है।

पूछताछ पर मतृका के पति ने बताया कि उनकी शादी को 12 वर्ष हो गए है तथा कल रात्रि किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ था। जिस पर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के दो बच्चे हैं। पुलिस ने मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के दिया है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।