डीएम की अनुमति के बिना अब अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश

0
698

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त एडीओ को निर्देश दिए हैं कि वे अवकाश पर जाने से पूर्व जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ें।

इसे आदेश का पालन सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अपर तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को भी करना होगा। इसके निर्देश दे दिये गए हैं। बिना अनुमति अवकाश पर रहने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।