अधिकारी रहें अलर्ट: डीएम एस.ए मुरूगेसन

0
767
देहरादून डीएम, एस.ए मुरूगेसन ने जनपद में दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से हुई क्षति के सम्बन्ध में अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को अनाउसमेन्ट कर अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। डीएम ने रिस्पना नदी का जलस्तर बढने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए पुराने पुश्ते के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड स्थिति की माॅनिटिरिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये,  सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी पर जहां पर खतरा हो वहां रेडमार्क की व्यवस्था की जाये।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत ने डीएम को बताया कि जनपद के तहसील सदर, ग्राम सिल्ला में नई सड़क से भारी वर्षा से मलवा आने से लगभग 10 गाय बहने व 4 मकान दबने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस/प्रशासन/एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया व मार्ग को खुलवाने के लिए पी.एम.जी.एस.वाई देहरादून द्वारा जे.सी.बी से कार्य किया जा रहा है।
जनपद के सरखेत में नदी के तेज बहाव से गांव की भूमि कटाव होने एवं नुकसान होने की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर/पुलिस/एसडीआरएफ/सिंचाई विभाग देहरादून के एसडीओ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षति का आंकलन किया जा रहा है। ग्राम गौहरीमाफी में बिड़ला मन्दिर के निकट सौंग नदी का जलस्तर बढने से कृषिभूमि कटाव व  मकान को खतरा होने तथा ग्राम साहबनगर डोईवाला में सौंग नदी का जलस्तर बढने से कृषि भूमि का कटाव व मकानों खतरा होने  सम्बन्धी सूचना पर सम्बन्धित तहसीलदार ने बताया है।
गौहरीमाफी मे नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को माॅ आनन्दमयी मेमोरियल, स्कूल गौहरीमाफी में शिफ्ट किया जा रहा है तथा ग्राम साहबनगर का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है तथा नदी किनारे निवास कर रहे लोगो को हटाने की चेतावनी जारी करने के साथ ही लोगों को हटाया जा रहा है। ग्राम कार्लीगाड़ में भारी वर्षा के कारण पुल, बिजली, पेयजल लाईनें एवं तीन दुकाने क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर/पुलिस/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ/सिंचाई विभाग/अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग के अभियन्ता संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिये।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारी वर्षा के कारण लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड देहरादून के अन्तर्गत समस्त मार्ग बन्द है,  कालीस चकराता मोटर मार्ग, गडो चकरोल मोटर मार्ग, समर जैन मोटर मार्ग, लखवाड़ मोटर मार्ग तथा बासु लखवाड़ मोटर मार्ग बन्द हैं। लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत पीआरडी मोटर मार्ग, असेड पुल से मिडयावा मोटर मार्ग एवं गौरा घाटी मसाट मोटर मार्ग बन्द हैं, जनपद के सभी बन्द मोटर मार्गों को खोलने का कार्य गतिमान है।