यातायात प्रबंधन के लिए अधिकारी सड़कों पर उतरें : एडीजी

0
778

देहरादून। एडीजी अशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में देहरादून की यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिए।
उन्होंने दुर्घटना सम्भावित/बोटल नेक/ब्लैक स्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों का पर्यवेक्षण किया जाये और पार्किंग स्थल में सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को भी समय-समय पर देखा जाये। शहर के प्रमुख स्कूलों के प्रबन्धकों से स्कूल के वाहनों को स्कूल ग्राउण्ड मे ही पार्क कराने के लिये कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस की जनशक्ति एवं ड्यूटी में सुधार की आवश्यकता है। यातायात प्रबन्ध के लिए अधिकारी सड़कों पर उतरें। खासकर सीपीयू जाम और स्ट्रीट क्राइम पर भी फोकस करें। प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर, रैश ड्राईविंग, नशे की हालत में वाहन चालाने वालों एवं वाहन चालाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाये।
बैठक में केवल खुराना निदेशक यातायात, निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, सहित यातायात एवं सीपीयू के अधिकारी उपस्थित थे।