पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्‍ता, जानिए क्‍या है आज का भाव 

0
562
पेट्रोल
नई दिल्‍ली,  ऑयल मार्केटिंग कं‍पनियों (ओएमसी) ने एक दिन बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती है। ओएमसी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी है। वहीं, चारो महानगरों में डीजल का दाम 06 पैसे प्रति लीटर घटा दिया है। इस कटौती के बाद पिछले 08 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 1.05 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है।  वहीं, डीजल का दाम 74 पैसे प्रति लीटर घट गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.54 रुपये, 79.15 रुपये, 76.18 रुपये और 76.38 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, देश के चारो महानगरों में डीजल क्रमश: 66.75 रुपये,  69.97 रुपये,  69.11 रुपये और 70.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का कारोबार जहां लाल निशान में होते हुए देखा गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 52.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और 58 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।