भोलेनाथ के दर्शन से पहले ही,दिल को दौरा पड़ने से बुजुर्ग की हुई मौत

0
1008

शुक्रवार को जब सारा उत्तराखंड महा शिवरात्रि के पर्व को हर्षोंउल्लास से मना रहा था तभी हल्द्वानी के छोटा कैलाश मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालु को दिल का दौरा पड़ गया।

मंदिर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही दिल को दौरा पड़ने से बूजुर्ग की मौत हो गई।आस पास वालों से पूछने पर पता चला कि बुजुर्ग चम्पावत का निवासी है।मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम ने शव को भीमताल पहुँचाया।