749वें सालाना उर्स पर कलियर पहुंचा जायरीनों का जत्था

0
803

देहरादून। कलियर साबिर पाक के 749वें सालाना उर्स में शिरकत करने पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था कलियर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन उतरे 153 जायरीनों का स्वागत स्थानीय लोगों के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके देकर किया।
इस अवसर पर जत्थे के टीम लीडर राशिद शमीम ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है, वह काबिले तारीफ है और दुआ करेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच भाईचारा बढ़े। वहीं अन्य पाकिस्तानी जायरीनों ने कहा कि अगर दोनों मुल्क एक होकर रहें तो दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एक और हमारा रहन-सहन एक ही है क्योंकि दोनों मुल्कों के लोग अमन शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साबिर पाक के दरबार में दुआ करेंगे कि दोनों मुल्क फिर से एक हों और दुनिया में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरे। इस मौके पर रुड़की रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, कांग्रेसी नेता सलीम खान, इकबाल अहमद, रुड़की एसके सिंह, एसडीएम प्रेमलाल, अपर तहसीलदार अबरार हुसैन, कोतवाली प्रभारी गंग नहर कमल कुमार लुंठी, मेला कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी, थानाध्यक्ष कलीयर देवराज शर्मा, समेत एलआईयू एवं आईबी की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।