इस साल भी बच्चन ही करेंगे कौन बनेगा करोड़पति

0
509
अमिताभ बच्चन

मुंबई। टेलीविजन के परदे की दशा और दिशा बदलने वाले गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में एक बार फिर अमिताभ बच्चन ही एंकर के तौर पर नजर आएंगे। सदी के महानायक ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल भी ये शो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाला है। पिछले साल अमिताभ बच्चन ने संकेत दिए थे कि ये संभवत उनका अंतिम साल होगा, क्योंकि इस शो के साथ उनका कांट्रेक्ट खत्म होने जा रहा है। पिछले साल इस शो की कड़ियों को भी कम किया गया था। हालांकि इस शो को टेलीकास्ट करने वाले सोनी चैनल के अधिकारियों ने कहा था कि अमिताभ बच्चन इस शो के साथ जुड़े रहेंगे। चैनल के सूत्रों के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति के लिए अमिताभ बच्चन के साथ अगले तीन साल के लिए नया कांट्रेक्ट साइन हो चुका है। इसके बाद ही अमिताभ बच्चन ने 2019 के लिए इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सूत्रों का कहना है कि इस साल भी ये शो जून के आसपास आएगा और अप्रैल में इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी। ये भी कहा जा रहा है कि इस बार भी शो की कड़ियां कम रहेंगी। पिछले साल इस शो ने कलर चैनल के शो बिग बास से मुकाबला करते हुए टीआरपी के मामले में बाजी मारी थी।