पुलिस में मिशन महाव्रत संबंधी संदेश फैलाने वाला एक गिरफ्तार

0
3037

पुलिस कर्मियों की वेतन सम्बंधित एवं अन्य मांगों को लेकर विभिन्न वाट्सएम ग्रुप में बीते 6 जनवरी 2018 को मिशन महाव्रत आयोजित किए जाने के संदेश प्रचारित होने के बाद अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के निर्देशन में ऐसे संदेश प्रचारित-प्रसारित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए विभिन्न टीमो का गठन किया गया था।

इस सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 8/2018 धारा 505(1)(B), 117 भा द वि व 72, 74 आई.टी. एक्ट बनाम राकेश तोमर पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।राकेश तोमर ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों में असंतोष फैलाने का प्रयास किया गया ।

32e00327-0b36-439d-af98-382b8fce4acc

राकेश तोमर, निवासी ग्राम काहा, थाना कालसी देहरादून का निवासी है। वर्ष 2015 में वेतन विसंगति आदि मांगों को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए गए मिशन आक्रोश को लेकर राकेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाये जाने के कारण थाना विकास नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 172/15,धारा 116, 505(1)(B), 506 भा द वि भा द वि व 72 आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ था।

2015 में भी अभियुक्त इसके विरुद्ध रोड जाम और बलवे का मुकदमा थाना कालसी में दर्ज हुआ था। अभियुक्त ने जनता के लोगो व अनुशशित बल में भ्रामक दुष्प्रचार व मीडिया में गलत संदेश व खबरों को फैला कर शांति भंग का प्रयास किया गया। आज माननीय न्ययालय में अभियुक्त को गिरफ्तार कर पेश किया गया जहाँ से उसे जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हुआ है कि 2009 व 2010 से यह पुलिस कांस्टेबल पद में भर्ती हेतु प्रयासरत था और भर्ती नही हो पाया ।  अग्रिम विवेचना में ऐसे संदिग्ध व्यक्तिओ के लिए साक्ष्य संकलन किया जा रहा है जो पुलिस बल में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक दुष्प्रचार करके शांति भंग का प्रयास कर रहे थे और अभियुक्त के साथ उनकी संलिप्तता भी जांच के दायरे में है।