चोरी का आरोपी गिरफ्तार

0
602

विकासनगर, नवम्बर महीने में बाबूगढ़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

26 नवंबर को डॉ. कुंवर सिंह रावत के घर में अज्ञात चोरों ने दो बैग और मोबाइल फोन चोरी किए थे। उन्होंने विकासनगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार कर रहे थे। मंगलवार को पुलिस चैकिंग के दौरान चोरी का आरोपी हत्थे चढ़ गया। आराेपी का नाम गौरव शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी फतेहपुर है। उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए वह चोरी करता था।