एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
589
File Photo

देहरादून। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एक युवक को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक किलो 22 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी दूधली गेट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर उससे पूछताछ की तो वह अपना नाम रवीन्द्र सिंह राणा पुत्र भोले सिंह राणा निवासी मानपुर तहसील- भटवाड़ी पट्टी-बाडागड्डी थाना कोतवाली उत्तरकाशी जिला उत्तरकाशी बताया। युवक बहुत घबराया हुआ था। इस पर पुलिस टीम ने युवक के बैग की तलाशी तो उसमें से एक किलो 22 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मौक पर पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से सस्ते दामों में चरस खरीदकर देहरादून में स्कूल व शिक्षण संस्थानों के छात्रों और स्थानीय चरस पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचता था। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त ने पूछताछ पर अन्य तस्करों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिस पर जल्द से कार्यवाही की जाएगी।