युवक गिरफ्तार, 14 पेटी अवैध शराब बरामद

0
1129

ऋषिकेश। रायवाला थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी तो क्षेत्र में तस्करी के लिए अवैध रूप से लाई जा रही 14 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी सहायक पुलिस अधीक्षक रायवाला के नेतृत्व में एक टीम वाहनों की जांच कर रही थी। एक छोटा हाथी यूके -07 सीसी -1304 में 14 पेटी देशी शराब पकड़ी गई। साथ ही चालक आरोपी नागेंद्र पुत्र विक्रम निवासी पूरा पताई थाना कीरतपुरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल पता किरायेदार गुरुचरण का मकान चंद्रभागा ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।