गुलदार की खाल के साथ एक गिरफ्तार

0
764

गोपेश्वर। चमोली जिले के थाना थराली पुलिस ने शनिवार को गुलदार की खाल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक व खाल को कब्जे में लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखवीर की सूचना पर जब थाना थराली पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया तो थराली के केदारबगड के पास घाट के कनोल निवासी राजेंद्र सिंह के पास से गुलदार की एक खाल बरामद हुई जो सात फीट लंबी 40 इंच चैडी है। बताया कि अभियुक्त इसे बेचने के लिए जिले से बाहर ले जा रहा था। पुलिस ने माल को अपने कब्जे में लेकर युवक पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया कि पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थराली शशिभूषण जोशी, चैकी प्रभारी देवाल जयवीर रावत, आरक्षी कृष्णा सेमवाल व सुबोध कोठारी शामिल थे।