धारचूला में जहरीली शराब पीने से दो की मौत

0
1071

पिथौरागढ़एतहसील के जमकु गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है एव एक महिला का पार्वती देवी की हालत नाजुक बनी हुई हैं। सरकारी अमले को अभी घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं ए जिसकी पुस्टि पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने की हैं।धारचूला से लगभग 27 किमी दूर स्थित जमकु गांव के दौलत राम ;52द्ध पुत्रगंगा रामए कल्याण राम;45द्ध पुत्र पदम राम और पार्वती देवी ने शराब कच्ची शराब पीएकुछ समय बाद उनकी हालत खराब होने लगी जिसके बाद दौलत राम की मौत हो गई।

ग्रामीण जब कल्याण राम व पार्वती देवी को उपचार के लिए धारचूला ले जा रहे थे इसी दौरान मार्ग में ही कल्याण राम की मौत हो गई जबकि पार्वती देवी का उपचार चल रहा हैए पार्वती देवी का इलाजकर रहे चिकित्सकों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है।