बोलेरो यूटिलिटी के खाई में गिरने से एक की मौत

0
649

कल रात 11:00 बजे, विकासनगर से त्यूनी आ रही बोलेरो यूटिलिटी न. UK07 CA 0241 मिनस से अटाल जाने वाले कच्चे रास्ते पर बुल्हाड गांव से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चालक राजपाल चौहान पुत्र बलवीर चौहान, निवासी भुटाणु थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गई।

मृतक का शव गहरी खाई में है, जिसको पुलिस द्वारा गांव वालों की मदद से निकाला जा रहा है।  यूटिलिटी में बैठे तीन अन्य लोग कच्चा रास्ता होने के कारण पहले ही उतर गए थे। राजस्व शेत्र होने के कारण राजस्व पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।