ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

0
715

देहरादून,  थाना पटेलनगर क्षेत्र में भुड्डी गांव व झिवारेडी गांव के बीच एक मोटरसाइकिल सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घयल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार देररत की है।

चौकी नया गांव को सूचना मिली कि भुड्डी गांव व झिवारेडी गांव के बीच एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर चौकी नयागांव से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह(28) पुत्र नारायण सिंह निवासी रतनपुर थाना पटेलनगर,देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है।