खाई में गिरी कार, व्यक्ति की मौके पर मृत्यु

0
760
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

मसूरी, पुलिस को सूचना मिली कि हाथीपाँव रोड पर एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। सूचना पर थाना मसूरी व फायर ब्रिगेड मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक ऑल्टो कार हाथीपाँव से नीचे खाई में गिरी हुई थी।

बचाव दल ने रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर बचाव कार्य प्रारंभ किया। वाहन दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, जिसकी पहचान अमन अरोड़ा,पिक्चर पैलेस, मसूरी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृतक का शव कार में फंस गया है, पुलिस टीम द्वारा कटर की सहायता से कार की बॉडी को काटकर शव को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।