हाथी के पटकने से एक व्यक्ति की मौत

0
1007

कोटद्वार। कोटद्वार के लालढांग रेंज के अंतर्गत एक व्यक्ति की हाथी के हमले में मौत हो गई। वन विभाग के प्रति घटना के बाद से ही ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। मृतक के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नाथुखाल निवासी 48 वर्षीय भोपाल सिंह भंडारी पुत्र नारायण सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल से गुजर रहा था। इस दौरान जंगल में गड़कोट बीट रवासन के कक्ष संख्या 7 के निकट अचानक हाथी ने हमला कर भोपाल सिंह को पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दी। जिस पर देर सांय ग्रामीण भोपाल सिंह की तलाश में जगंल गए, जहां काफी खोजबीन के बाद भोपाल सिंह का शव उन्हें मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। रेंज अधिकारी बिंदर पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर की है, लेकिन वन विभाग को देर शाम को पता चला और सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि विभाग ने मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को जरूरी कागजात भेज दिये हैं। उधर गुरुवार को मृतक भोपाल सिंह भंडारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।