मैदानी क्षेत्र में ठंड का प्रकोप, एक की मौत

0
665
पौड़ी
File Photo

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ठंड के कारण एक अज्ञात सख्स की मौत का मामला सामने आया है, आज सुबह राजगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि एनएच 74 में बने ओबर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है रुद्रपुर से काशीपुर जाने वाली सड़क में बने ओबर ब्रिज के नीचे आज सुबह राहगीरो को एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार युवक पूल के नीचे आग जला कर आग सेक रहा होगा। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है प्रथम दृष्टया मृतक बीमार या नशेड़ी लग रहा है जो कि कल देर रात पुल के नीचे आग सेकते हुए उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।