चमोली: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बालिका घायल

0
443
गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित मंदिर मार्ग पर मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई, जबकि मृतक की पांच वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल बालिका का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है।
गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को करीब 11 बजे एक वाहन तेज गति से मंदिर मार्ग की ओर जा रहा था। इसने मंदिर मार्ग पर अपने घर के पास अपनी स्कूटी पार्क कर रहे जेटी गांव निवासी प्रदीप सिंह नेगी (40) को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पांच वर्षीय बालिका ईशा गंभीर रूप से घायल हो गई है।  मृतक सेना में तैनात था और आजकल अवकाश पर घर आया था। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक हरमनी निवासी अशोक सिंह को पकड़ लिया गया है। इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।