बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत

0
745

हरिद्वार। चमोली के एक युवक की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई। युवक पतंजलि योगपीठ में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। हादसा उस समय हुआ जब वह स्कूटी से पतंजलि संस्थान ड्यूटी पर जा रहा था। तभी राजस्थान रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के नारायणबगढ़ निवासी दीपेंद्र पुत्र चन्द्र सिंह 31 वर्ष पतंजलि योग पीठ में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। रविवार सुबह दीपेंद्र स्कूटी से पतंजलि योगपीठ जा रहा था कि तभी बहादराबाद के समीप राजस्थान रोडवेज की बस ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने दीपेन्द्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बस का पीछा किया, जिसके बाद चालक बस को रानीपुर झाल पर छोड़कर फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के ताऊ सुनील नेगी पुत्र मोहन नेगी ने थाने में बस चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।