सड़क हादसे में एक की मौत

0
560
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड कर्णप्रयाग के नौटी मार्ग पर बुधवार रात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में चल रहा है।
कोतवाली कर्णप्रयाग के कोतवाल चित्रगुप्त ने बताया कि बुधवार रात नौ बजे के आसपास कर्णप्रयाग से जाख गांव जा रही एक ऑल्टो कार जाख गांव से कुछ दूर अचानक अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग लाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक जाख गांव निवासी हरि सिंह जो वाहन को चला रहे थे जबकि इसी गांव के पदमेंद्र सिंह घायल हो गये है जिनका उपचार चल रहा है।